आज मिल सब गीत गाओ लिखित भजन Aaj Mil Sab Geet Gaao Lyrics

0

आज मिल सब गीत गाओ , उस प्रभु के धन्यवाद ।
जिसका यश नित गाते हैं , गन्धर्व मुनिजन धन्यवाद ॥ १ ॥

मन्दिरों में कन्दरों में , पर्वतों के शिखर पर ।
देते हैं लगातार सौ – सौ बार मुनिवर धन्यवाद । । २ ॥

करते हैं जंगल में मंगल , पक्षिगण हर शाख पर ।
पाते हैं आनन्द मिल , गाते हैं स्वर भर धन्यवाद । । ३ । ।

कूप में तालाब में , सागर की गहरी धार में ।
प्रेम – रस में तृप्त हो करते हैं जलचर धन्यवाद ॥ ४ ॥

शादियों में कीर्तनों में , यज्ञ और उत्सव के आदि ।
मीठे स्वर से चाहिए , करें नारी – नर सब धन्यवाद ॥ ५

गान कर ‘ अमीचन्द ‘ भजनानन्द ईश्वर स्तुति ।
ध्यान धर सुनते हैं प्रोता , कान धर – धर धन्यवाद ॥ ६ ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *