Aaja Mere Sanware Bhajan Lyrics || आजा मेरे सांवरे भजन लिरिक्स
छोटी सी एक अर्जी मेरी,
छोटी सी दरकार है ।
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है ।।
मेरी इस अर्जी पे बाबा,
गौर जरा फरमाना ।
ग्यारस वाले कीर्तन में तुम,
मेरे घर भी आना ।।
छोटी सी एक कुटिया मेरी,
छोटा सा परिवार है ।
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है ।।
हर ग्यारस पे खाटू वाले,
तेरी ज्योत जलाऊ ।
संग सारा परिवार बैठ के,
कीर्तन तेरा गाऊं ।।
तू ही मेरा श्याम धनी और,
तू ही लखदातार है ।
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है ।।
जीवन सारा सौंप दिया है,
बाबा तेरे हवाले ।
दास गणेश की अर्जी बाबा,
अपना दास बनाले ।।
तेरा ही बस एक आसरा,
तेरा ही आधार है ।
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है ।।
छोटी सी एक अर्जी मेरी,
छोटी सी दरकार है ।
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है ।।