Ambe Maiya Teri Meharbani Rahe Lyrics || अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे लिरिक्स

0

अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे ।
फिर तो दुःख की ना नामो निशानी रहे ।।

मैया ओ अम्बे मैया, मैया ओ अम्बे मैया,
अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे ।
फिर तो दुःख की ना नामो निशानी रहे,
नामो निशानी रहे ।।

मैया ओ अम्बे मैया ।
मैया ओ अम्बे मैया ।।

तू है अम्बे तू ही है माँ काली,
तू ही चामुंडी और खप्पर वाली ।
देती वरदान है धन और संतान है,
जपता तुमको सदा जो भी प्राणी रहे ।।

जो भी प्राणी रहे ।
मैया ओ अम्बे मैया ।।

तुमको पूजे है सब जग के प्राणी,
है दयालु बड़ी माँ भवानी ।
सबपे करती दया तू सदा दुर्गे माँ,
चाहे निर्धन हो या राजा रानी रहे ।।

राजा रानी रहे ।
मैया ओ अम्बे मैया ।।

शर्मा चरणों में सर है झुकाता,
हाथ रख दो मेरे सर पे माता ।
लिखू तेरे भजन होके मस्त मगन,
लख्खा गाता तेरी माँ कहानी रहे ।।

मेहरबानी रहे ।
मैया ओ अम्बे मैया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *