Bansi Wale Ne Pakdo Hath Bhajan Lyrics | बँसी वाले ने पकड़ो हाथ भजन लिरिक्स
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।
काहे को डर काहे को,
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ ।
अब डर काहे को ।।
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।
बरसानो, मेरो निज़ी गाँव है,
निज़ी गाँव है निज़ी गाँव है ।
नन्द गाँव मेरो ससुराल,
अब डर काहे को ।।
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।
नंद बाबा मेरे ससुर लगत हैं,
ससुर लगत हैं, ससुर लगत हैं ।
यशोद्धा मईया लगत मेरी सास,
अब डर काहे को ।।
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।
बल दाऊ जी मेरे जेष्ठ लगत हैं,
जेष्ठ लगत हैं जेष्ठ लगत हैं ।
सिर पे मेरे धर दियो हाथ,
अब डर काहे को ।।
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।
ग्वाल बाल मेरे देवर लगत हैं,
देवर लगत हैं देवर लगत हैं ।
इन ने डारो ढेरों गुलाल,
अब डर काहे को ।।
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।
कृष्ण देव मेरे पति लगत हैं,
पति लगत हैं पति लगत हैं ।
वोह तो तीनों लोक के नाथ,
अब डर काहे को ।।
बँसी वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।
मुरली वाले ने पकड़ो हाथ,
अब डर काहे को ।।