Bappa Morya Ho Ganpati Morya Lyrics || बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया लिरिक्स
गणराया गणराया गणराया,
जो है शिव शंकर का दुलारा ।
माता पार्वती का है प्यारा,
मंगलकरी है विपदाहारी है ।
सारे मनोरथ पूरण करने वाला,
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया ।।
।। गणराया गणराया गणराया ।।
शिव शंकर से पाया है वर ये,
होती पूजा पहले तुम्हारी ।
जो ध्यायेगा तुमको निसदिन,
उसकी मिटेगी सब लाचारी ।
तेरा लगता जहा जयकारा,
वहा बहती है अमृत धारा ।।
मंगलकरी है विपदाहारी है,
सारे मनोरथ पूरण करने वाला ।
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया,
गणराया गणराया गणराया ।।
कृपा के सिन्धु दिनों के बंधू,
विघ्न हरण मंगल फलदायक ।
भाव से जो भी पूजते उनकी,
पूर्ण करे आशा गणनायक ।
इन्हें जिसने जब है पुकारा,
बन जाते है उसका सहारा ।।
मंगलकरी है विपदाहारी है,
सारे मनोरथ पूरण करने वाला ।
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया,
गणराया गणराया गणराया ।।
नाम की महिमा जग में अनूठी,
सब के लिए है ये सुखदायी ।
भक्त जनो का एक ही पल में,
समय निकल जाता दुखदायी ।
जिसने छोड़ा ना इनका द्वारा,
उसे जग में मिला है किनारा ।।
मंगलकरी है विपदाहारी है,
सारे मनोरथ पूरण करने वाला ।
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया,
गणराया गणराया गणराया ।।