Bhole Bhandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai Lyrics || भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है लिरिक्स
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मै दुःख में याद करू तु दौड़ा आता है
जहर पिया तुमने जग को अमृत दिया
अपने भक्तो के लिए ना जाने कितना सहा
ये सारा जग तुमसे ये प्रेम जताता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मुश्किलों से मै अब नही घबराता हु
आता जब संकट बम भोले गाता हु
तब जाकर मुझको चैन आता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है