Chanda Sa Mukhda Bright Mastak Pe Moon Light | चंदा सा मुखड़ा ब्राइट मस्तक पे मून लाइट
नाग बिराजे गले में जिनके सर पे गंगा सवार,
रूप दिगंबर का धरे जग के पालनहार ।
चार वेद और छे शाश्त्रों ने कहा यही हर बार,
देवों के महादेव जी भोले तेरी महमा अप्रमपार ।।
चंदा सा मुखड़ा Bright, मस्तक पे Moon Light,
गंगा जी सर पर White, देखो देवों में Brilliant हैं ।
बाबा भूतनाथ जी देवों की सुनते Urgent हैं,
हमारे भोले बाबा भगतों की सुनते Urgent हैं ।।
अरे भेस है योगी जैसा जिनका लेकिन Master Mind,
ऐसा चमके मुख मंडल सूरज को करदे Blind ।
बागम्बर कमर में Tight, और भांग धतूरा Diet,
कर देते Wrong Right इनमे वो Talent है ।।
बाबा भूतनाथ जी भगतों की सुनते Urgent हैं ।।
हर एक दर पे जाकर मने करके है Test है जाना,
सबसे Best है भोले बाबा कहता यही यमाना ।
अदबुध है जिनकी Height, जिनसे है Day और Night,
Kar देते Future Bright जो Hundred Percent है ।।
हमारे भोले बाबा भगतों की सुनते Urgent हैं ।।
अरे भूत प्रेत की लिए Army हैं अलख बम भोले,
कैलाश पे लख्खा जिनका डमरू डम डम डम डम बोले ।
मैया जी बैठी Side, दुष्टों से करती Fight,
नैयनो में Dynamite लख्खा भी Servant है ।।
हमारे भूतनाथ जी भगतों की सुनते Urgent हैं ।।