हनुमान तंत्र साधना – डा. रामकृष्ण श्रीमाली हिंदी || Hanuman Tantr Sandhna by Dr. Ramkrushn Shrimali Hindi Pdf Download
श्रीराम भक्त हनुमान के उपासना रहस्यों के के विभिन्न आयामों को उद्घाटित करती यह ‘रचना’ यदि सुधि साधकों के कल्याण में अपना तनिक भी योग दे पाती है, तो लेखक के लिए इससे बड़ी सार्थकता कोई न होगी। ग्रन्थ को गागर में सागर उक्ति पर खरा उतारने का लेखक ने अपनी ओर से यथासंभव प्रयास किया है। मंत्र, तंत्र, यंत्र व अनेक आध्यात्मिक साधनाओं को अपने में समेटे, यह ग्रन्थ अद्वितीय बन पड़ा है।
आशा के साथ ही यह कहते हुए मुझे पूर्ण विश्वास भी है कि साधकों का मार्गदर्शन व शंकाओं का समाधान सहज ही होगा। शंकाओं का समाधान इसलिये भी अत्यावश्यक है, क्योंकि वर्तमान में कई ‘तथाकथित’ कारक दिग्भ्रमित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे । यह कटु परंतु यथार्थ सत्य है कि जीवन कोई पुष्पशैय्या नहीं अपितु शूलों भरी राह है व मनुष्य कई तरह के संकटों, अड़चनों व दुःखों से जीवन पर्यंत जकड़ा रहता है।
If this ‘composition’, revealing the various dimensions of the worship secrets of Shri Ram devotee Hanuman, can contribute even a little bit in the welfare of Sudhi seekers, then there will be no greater significance for the author than this. The author has tried as much as possible on his part to make the book live up to the word Sagar in Gagar. Containing mantras, tantras, yantras and many spiritual practices in itself, this book has become unique. While saying this with hope, I have full faith that the guidance of the seekers and the solution of their doubts will be easy. The resolution of doubts is also essential because at present many ‘so-called’ factors are leaving no stone unturned to mislead. It is a harsh but true truth that life is not a flower bed but a path full of thorns and human beings are stuck with many kinds of troubles, obstacles and sorrows throughout their life……..