Hotho Par Aa Gaya Tera Naam Datiye Lyrics || होठों पर आ गया तेरा नाम दातिये लिरिक्स

1

होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
महिमा बरस रही है महिमा बरस रही है
सुबह शाम दातिए दातिए

होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
तेरा नाम दातिए…

तेरी ज्योत मै जगाऊँ गुणगान तेरे गाऊं
हे शारदा भवानी क्षण क्षण तुम्हे मनाऊ
तेरे चरणों में मेरे माँ तेरे चरणों में मेरे माँ
चारो धाम दातिए दातिए

होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
तेरा नाम दातिए…

मुझको सता रही है दुनिया की मोह माया
पल पल चुका रहा हूँ हर सांस का किराया
एक पल को भी नहीं है एक पल को भी नहीं है
आराम दातिए दातिए दातिए

होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
तेरा नाम दातिए…

कण कण में तुम समायी कण कण में वास तेरा
अर्जी लगा रहा है चरणों में दास तेरा
बिगड़े हुए बना दे बिगड़े हुए बना दे
मेरे काम दातिए दातिए

होठो पर आ गया है तेरा नाम दातिए
तेरा नाम दातिए…

1 thought on “Hotho Par Aa Gaya Tera Naam Datiye Lyrics || होठों पर आ गया तेरा नाम दातिये लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *