Jai jai Ganapati Gauri Nandan Lyrics || जय जय गणपति गौरी नंदन लिरिक्स
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु ।।
जय जय गणपति गौंरी नंदन ।
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
ब्रम्हा विष्णु शिव ध्यान धरे,
मिल देवता सब सम्मान करे ।
हम करते है वंदन तेरा,
और आए शरण तिहारी प्रभु ।।
जय जय गणपति गौंरी नंदन ।
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
हम आस लगाए बैठे है,
तेरा ध्यान लगाए बैठे है ।
भक्तन को सच की राह दिखा,
और सबको पार लगाना प्रभु ।।
जय जय गणपति गौंरी नंदन ।
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
शिव शंकर ने वरदान दिया,
तुम प्रथम ही पूजे जाओगे ।
मैंने भी प्रथम तुम्हे पूजा है,
मुझे भव से पार लगाना प्रभु ।।
जय जय गणपति गौंरी नंदन ।
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
तीनों लोको में तुम जैसा,
दूजा कोई देव ना दानी है ।
जो कोई लाये मुरादें प्रभु,
पूरी सब तुम कर देना प्रभु ।।
जय जय गणपति गौंरी नंदन ।
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु ।।
जय जय गणपति गौंरी नंदन ।
हम आए शरण तिहारी प्रभु ।।