Jai Mata Di Bol Re Bhaiya Lyrics || जय माता दी बोल रे भैया लिरिक्स
बंद है जो किस्मत का ताला ,
आज तू दर पे खोल ।
भर देगी भंडार भवानी ,
काहे करे तू झोल ।।
जय मातादी बोल रे भैया ।
जय माता दी बोल ।।
बड़ी दयालु शेरा वाली ,
भरती है झोली खाली ।
जो भी मांगे मिल जाता है ,
देती है महरा वाली ।।
आज तू भी माँ की लगन में ,
संग मेरे तू भी डोल ।
जय मातादी बोल रे भैया ।।
जय जय अम्बे जय जगदम्बे ,
आज लगा जयकारे ।
सुन रे ढोली माँ के दर पे ,
जम के ढोल बजा रे ।।
सच्चे दिल से कर ले सेवा ,
ना कर भाव मोल ।
भर देंगी भंडार भवानी ,
जय मातादी बोल रे भैया ।।