Khatu Wale Se Apni Mulakaat Ho Gai Lyrics || खाटू वाले से अपनी मुलाक़ात हो गई लिरिक्स

0

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार
खाटू वाले से अपनी मुलाक़ात हो गई

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार

मैंने सुना था बाबा हारे का सहारा है
हर कोई हक़ से कहता श्याम हमारा है
मानी मैंने भी ये बात खाटू वाला सबके साथ
पहली बारी में मेरी भी बात बन गई

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार

सपनो में दीखता अब तो मुझे खाटू धाम है
हाथों की लकीरें बदले ऐसा बाबा श्याम है
दिल में बस गया श्याम का नाम जपता सुबह और शाम
अब तो मुझको भी बाबा ये आदत हो गई

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार

कैसे न भरोसा करूँ मैं अपने श्याम पे
आज हूँ मैं जो कुछ भी हूँ श्याम तेरे नाम से
मेरे जीवन की पहचान बन गया खाटू वाला श्याम
आरती शर्मा भी श्याम की भजनो में खो गई

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *