Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics | खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का भजन लिरिक्स
खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
खाता खुलवाने में भक्तो, लगता ना कोई खर्चा,
लगता ना कोई खर्चा, देर करो ना जल्दी आके,
भर लो अपना परचा, भर लो अपना परचा,
घाटे का नहीं है सौदा, खाता बड़े काम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
कान्हा के संग अपनी सेटिंग, है पुरे जीवन की,
है पुरे जीवन की, बिना कमीशन लोन करा लो,
बात नहीं टेंशन की, बात नहीं टेंशन की,
प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता, लॉस नहीं काम काम,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
सेविंग खाता तुम खुलवाओ, या खुलवाओ करंट,
या खुलवाओ करंट, चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट, हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
एटीएम कार्ड मिलेगा, तुम्हे राधा नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
खाता खुलवाने में भक्तो, लगता ना कोई खर्चा,
लगता ना कोई खर्चा, देर करो ना जल्दी आके,
भर लो अपना परचा, भर लो अपना परचा,
घाटे का नहीं है सौदा, खाता बड़े काम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
कान्हा के संग अपनी सेटिंग, है पुरे जीवन की,
है पुरे जीवन की, बिना कमीशन लोन करा लो,
बात नहीं टेंशन की, बात नहीं टेंशन की,
प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता, लॉस नहीं काम काम,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।
सेविंग खाता तुम खुलवाओ, या खुलवाओ करंट,
या खुलवाओ करंट, चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट, हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
एटीएम कार्ड मिलेगा, तुम्हे राधा नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।