Maa Gaura Ke Laal Ko Prtham Manava Aaj Lyrics || माँ गौरा के लाल को प्रथम मनावा आज लिरिक्स
माँ गौरा के लाल को, प्रथम मनावा आज ।
आ जाओ गौरी लाला, सब पूरण करदो काज ।।
सब देवो में सबसे पहले, पूजा तुम्हारी होती है,
जब जब तेरा नाम है लेते, बाधा दूर सब होती है ।
रिद्ध सिद्ध संग में ले आओ…..सब पूरण करदो काज,
माँ गौरा के लाल को, प्रथम मनावा आज ।।
महादेव की आँख के तारे, माँ गौरा के प्यारे हो,
सब भक्तो के नैन की ज्योति, तुम जहाँ से न्यारे हो ।
दिल के शीशे में बिठाके…..तेरी लेउँ नजर उतार,
माँ गौरा के लाल को, प्रथम मनावा आज ।।
धुप दीप से करू आरती, मोदक भोग लगाऊं जी,
कर फूलों की माला लेकर, तुमको आज चढ़ाऊँ जी ।
अशोक तेरे गुणगाये, ये भक्त तेरे गुणगाये,
सब देवो के सरदार ।।
माँ गौरा के लाल को, प्रथम मनावा आज ।
आ जाओ गौरी लाला, सब पूरण करदो काज ।।
माँ गौरा के लाल को, प्रथम मनावा आज ।।