Mahatma Gautam Buddha Ka Jeevan Charitra in Hindi PDF Free Download || महात्मा गौतम बुद्ध का जीवन चरित्र हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड

0

थे और उनकी सुगन्ध से वह सारा अरण्य महक रहा था। वृक्षो पर कोमल हरी पत्तियां दीख रही थीं। फल देने वाले वृक्षों पर पक्षियों के झुण्ड के झुण्ड आनन्द में मस्त होकर कलक” शब्द करते हुए इतस्ततः परिभ्रमण कर रहे थे। भ्रमरोंके कुण्ड गुजारव करते हुए एक पुष्पसे दूसरे पुष्प पर बैठ कर परागका प्राशन करने में मग्न हो गये थे। इसी समय सहसा रानी मायावती के उदरमें पीड़ा उत्पन्न हुई जिससे उसे तथा उसके साथियों को वहीं ठहर जाना पड़ा। रानीको प्रसव-वेदना हो रही है यह देख कर सारी मण्डली चिन्ताक्रान्त होगई और दासदासियों में बड़ी खलबली मच गई। एक प्रचण्ड वृक्ष के तले दासियों ने पर्ण-शय्या तैय्यार की और आसपास कनात बांधकर रानीको प्रस्त होने के लिये उस पर लिटा दिया। थोड़ीही देरमे प्रसूत होकर उसे एक पुत्ररत्न होगया। यही शाक्यकुलके दीपक महात्मा गौतम बुद्ध थे।

The whole aranya was smelling from them and their fragrance. Soft green leaves were seen on the trees. The herds of birds on the fruit-bearing trees were wandering in joy and cruising together, chanting the word “Kalk”. The pools of illusers were enthralled in passing pollen from one flower to another while passing by. Mayawati had anguish in her stomach which caused her and her companions to stay there. Seeing the queen being in labor, the entire congregation was worried and there was a great panic among the slaves. The maidens, under a ravine tree, made up the grave-bed. And tied Kanat around and put the queen on her to be present. After a while, she got a son and gave birth to a son.

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *