Maiya Daudi Aayegi Lyrics || मैया दौड़ी आएगी लिरिक्स
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर ना लाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।
लाख मुसीबत आये तुझपे,
बाल ना बांका हो तेरा,
दिल में बसा ले महारानी को,
छोड़ दे मेरा मेरा,
मुसीबत में तुझको कर पीछे,
आगे खुद अड़ जायेगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।
क्यों कोसे है किस्मत को तू,
तेरा साथ निभाएगी,
समझे क्यों तू खुद को अकेला,
अपना तुझे बनाएगी,
गोद में रखके सर तेरा,
ममता से सहलाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।
बोझ है सर पे दुनिया का रे,
अपनों ने दिल तोडा है,
देख के दुःख में तुझको पगले,
बीच भवर में छोड़ा है,
‘किशोरी दास’ तू ना कर चिंता,
माँ ‘अंजलि’ हाथ बढ़ाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर ना लाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी ।।