Me Jogan Ho Gai Meri Maiya Sherawali Maiya Lyrics || मैं जोगन हो गई मेरी शेरावाली मैया

1

मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया
तेरे सिवा न मेरा कोई तेरे नाम दी पगली होई
तेरे रंग विच रंग गई मैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।

तेरे रंग विच मैया रंग लिया रंग
मैं मस्त मलंग होके रंगी तेरे रंग मैं,
मैं सुध बुध अपनी खोई मैया की दीवानी होई
मुझे पार लगा मेरी मैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।

तुही मैया झंडे वाली तू ही मैया काली है
चिंता मिटाने वाली चिंतपूर्णी रानी है
ज्वाला में ज्योत निराली दर झुकते लाख सवाली
मेरी झोली भर दे मैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।

लाखो की नैया तूने पार लगाई है
नैना देवी मैया मैंने नैनो में वसाई है,
तनिषा भी शरण में आई सब देने लगे
वधाई कर चेहल की पार नैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।

1 thought on “Me Jogan Ho Gai Meri Maiya Sherawali Maiya Lyrics || मैं जोगन हो गई मेरी शेरावाली मैया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *