Me To Tera Prem Diwana Prem Karo Krishana Lyrics | मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा लिरिक्स

0

मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा ।
याद में तेरी तड़प रहा मन प्रेम करो कृष्णा ।।

पल पल हर पल तुमको पुकारू,
जन्म जन्म से बाट निहारु ।
करदो किरपा तोपे तन मन वारु,
अपने भाग का फूल समज कर ।।

प्रेम करो कृष्णा…

जब से तुम संग प्रेम बड़ा है,
तब से आस का दीप जला है ।
तेरे बिन अब चैन कहा है,
तड़प हिरदय की नाथ समज कर ।।

प्रेम करो कृष्णा…

नैन निगोड़े नीर बिहावे,
बैरी मनवा धीर गवावे ।
दुरी तुम्हारी सही ना जाई,
नंदू दीन शरण तेरी आयो ।।

प्रेम करो कृष्णा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *