Mere Ganraj Aaye Hai Lyrics || मेरे गणराज आये हैं लिरिक्स

0

गणपति बप्पा मोरिया,
वक्रतुण्ड महाकाय,सूर्यकोटि समप्रभ:,
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा ।।

हर कार्य में सबसे प्रथम, पूजा होती है आपकी,
हे सिद्धि के सदा सर्वदा, जय हो आपकी ।
आप घर आए मेरे, हम पर कृपा हुई,
हम सब भक्तों की बप्पा, दुनियां ही गुलशन हुई ।।

अपनी दया की दृष्टि से,
किरपा करो सब भक्तों पर ।
सेवा करेंगे हम सभी,
आकर के तेरी चौखट पर ।।

सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये हैं ।
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
देव सरताज आए हैं ।
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये हैं ।।

नयन गंगा बहाकर के,
पखारों इनके चरणों को ।
मेरे गणराया के संग संग,
ये मूषक राज आए हैं ।
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये हैं ।।

कभी रीझे ना ये धन पे,
पुकारा हमने है मन से ।
दुखों को दूर कर सबके,
बचाने लाज आए हैं ।
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये हैं ।।

उमड़ आई मेरी अँखियाँ,
देखकर अपने बप्पा को ।
हमारी बिगड़ी क़िस्मत को,
बनाने आज आए हैं ।
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *