Meri Ambe Rani Lyrics || मेरी अम्बे रानी लिरिक्स

2

माँ है सच्ची सरकार, मेरी अम्बे रानी,
भक्तों की पालनहार, मेरी अम्बे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार, मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार, मेरी अम्बे रानी।।

ज्वाला बन कर आद-भवानी,
जगराते में आई,
खुशियों के भंडारे भर कर,
साथ में अपने लाई,
आज सभी के कर देगी माँ,
सपने सारे साकार,
मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी।।

मन दीवाना हो गया मेरा,
पा कर दरश तुम्हारा,
तेरा दर्शन मिला हो गया,
धन्य भाग्य हमारा,
नाम तेरा मेरे जीवन का,
बन जाए आधार,
मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार,
मेरी अम्बे रानी।।

माँ है सच्ची सरकार, मेरी अम्बे रानी,
भक्तों की पालनहार, मेरी अम्बे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार, मेरी अम्बे रानी,
माँ हैं सच्ची सरकार, मेरी अम्बे रानी।।

2 thoughts on “Meri Ambe Rani Lyrics || मेरी अम्बे रानी लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *