Prachin Bharat Ka Sabhyata Ka Itihas By Ramesh Chandra In Hindi PDF Free Download || प्राचीन भारत का इतिहास का इतिहास रमेश चंद्र द्वारा हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड

0

पाषाण युग से तात्पर्य ऐसे काल से है जब लोग पत्थरों पर आश्रित थे। पत्थर के औज़ार, पत्थर की गुफा ही उनके जीवन के प्रमुख आधार थे। यह मानव सभ्यता के आरंभिक काल में से है जब मानव आज की तरह विकसित नहीं था। इस काल में मानव प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहता था और शिकार तथा कन्द-मूल फल खाकर अपना जीवन बसर करता था।

हिमयुग का अधिकांश भाग पुरापाषाण काल में बीता है। भारतीय पुरापाषाण युग को औजारों, जलवायु परिवर्तनों के आधार पर तीन भागों में बांटा जाता है –

आरंभिक या निम्न पुरापाषाण युग (25,00,000 ईस्वी पूर्व – 100,000 ई. पू.)
मध्य पुरापाषाण युग (1,00,000 ई. पू. – 40,000 ई. पू.)
उच्च पुरापाषाण युग (40,000 ई.पू – 10,000 ई.पू.)
आदिम मानव के जीवाश्म भारत में नहीं मिले हैं। महाराष्ट्र के बोरी नामक पर मिले तथ्यों से अंदेशा होता है कि मानव की उत्पत्ति 14 लाख वर्ष पूर्व हुई होगी। यह बात लगभग सर्वमान्य है कि अफ़्रीका की अपेक्षा भारत में मानव बाद में बसे। यद्दपि यहां के लोगों का पाषाण कौशल लगभग उसी तरह विकसित हुआ जिस तरह अफ़्रीका में। इस समय का मानव अपना भोजन कठिनाई से ही बटोर पाता था। वह ना तो खेती करना जानता था और ना ही घर बनाना। यह अवस्था 9000 ई.पू. तक रही होगी।

पुरापाषाण काल के औजार छोटानागपुर के पठार में मिले हैं जो 1,00,000 ई.पू. तक हो सकते हैं। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में 20,000 ई.पू. से 10,000 ई.पू. के मध्य के औजार मिले हैं। इनके साथ हड्डी के उपकरण और पशुओं के अवशेष भी मिले हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले की बेलन घाटी में जो पशुओं के अवशेष मिले हैं उनसे ज्ञात होता है कि बकरी, भेड़, गाय, भैंस इत्यादि पाले जाते थे। फिर भी पुरापाषाण युग की आदिम अवस्था का मानव शिकार और खाद्य संग्रह पर जीता था। पुराणों में केवल फल और कन्द मूल खाकर जीने वालों का जिक्र है। इस तरह के कुछ लोग तो आधुनिक काल तक पर्वतों और गुफाओं में रहते आए हैं।…………….

Stone Age refers to the period when people were dependent on stones. Stone tools, stone caves were the main basis of their life. This is from the earliest period of human civilization when humans were not as developed as they are today. During this period, man used to struggle with natural calamities and used to live his life by hunting and eating tuber-root fruits.

Most of the Ice Age was spent in the Palaeolithic period. Indian Palaeolithic age is divided into three parts on the basis of tools, climatic changes –

Early or Lower Palaeolithic Age (25,00,000 BC – 100,000 BC)
Middle Palaeolithic Age (1,00,000 BC – 40,000 BC)
Upper Paleolithic Age (40,000 BC – 10,000 BC)
Fossils of primitive humans have not been found in India. From the facts found at Bori in Maharashtra, it is estimated that the origin of humans must have happened 14 lakh years ago. It is almost universally accepted that humans settled in India later than in Africa. However, the stone skills of the people here developed almost in the same way as in Africa. The man of this time was able to collect his food with difficulty. He neither knew how to farm nor to build a house. This stage dates back to 9000 BC. Would have been till.

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *