Sajakar Sher Mere Ghar Aa Lyrics || सजाकर शेर मेरे घर आ लिरिक्स

सजाकर, शेर मेरे घर आ ll
मैं बैठा, दिल का आसन सज़ा ll
सजाकर ll शेर मेरे घर आ ll

मन का आसन, कब से है ख़ाली ll
आन विराजो, शेरोंवाली ll
तुम बिन और, वसेगा न कोई ll
मन मंदिर में आ…
सजाकर, सजाकर, सजाकर,
सजाकर, शेर मेरे…

पाप मिटा दो, गिण गिण मेरे ll
काम क्रोध ने, लगाए डेरे ll
अवगुण मेरे, चित्त न वसाओं ll
दो चरणों में जगह…
सजाकर, सजाकर, सजाकर,
सजाकर, शेर मेरे…

लग जाए मेरी, ऐसी समाधि ll
मन में रहे न, कोई व्याधि ll
हर पल तेरा, नाम जपूँ मैं ll
ऐसी करो कृपा…
सजाकर, सजाकर, सजाकर,
सजाकर, शेर मेरे…

कण कण दर्शन, करूँ तुम्हारा ll
रोम रोम, बोले जयकारा ll
ध्यानु सा, विश्वास जगा दो ll
हम पर करो कृपा…
सजाकर, सजाकर, सजाकर,
सजाकर, शेर मेरे…

Leave a Reply