Sherawali Tu Hamesha Mere Sath Rahe Lyrics || शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे लिरिक्स

0

मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे
मेरी जुबां पे बस यही जाप रहे
मेहरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे

जबसे चढ़ी तेरे दर की ये पोडियां
होने लगी दूर मेरी कमियां थी जेड़ियाँ
ममता की छाँव में बिठाले एक बार माँ
जी भर के नैनो में भर लूँ दीदार माँ

माँ की ममता से घर आबाद रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे

हमको तो मिल गया तेरा माँ ठिकाना
चैन सुकून का ये ही है खज़ाना
सूनी सूनी ज़िन्दगी तूने महकाई
भक्ति की अलख माँ तुमने जगाई

माँ पे अडिग मेरा विश्वास रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे

दुखड़ा है क्या पल में पहचानती
सच क्या है झूठ क्या माँ सब जानती
राजीव को आवास ये यकीन है
हुआ जो कहीं नहीं यहाँ मुमकिन है

भक्ति का नशा दिन रात रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *