श्री नरसिंह ऋणमोचन स्तोत्र || Shri Narasimha Rin Mochan Stotra

1

श्री नरसिंह ऋणमोचन स्तोत्र का वर्णित नरसिंह पुराण में मिल जायेंगा ! जिस भी व्यक्ति के ऋण यानी कर्ज बहुत हो गया हो तो श्री नरसिंह ऋणमोचन स्तोत्र का नियमित पाठ करने से आपका ऋण उतरने लग जाता हैं ! जो भी जातक कर्ज से ज्यादा ही दुखी हो तो श्री नरसिंह ऋणमोचन स्तोत्र का 90 दिन लगातार पाठ करें उसके बाद आप स्वयं इसका लाभ देखेगें |

|| श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र ||

ॐ देवानां कार्यसिध्यर्थं सभास्तम्भसमुद्भवम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ १॥
लक्ष्म्यालिङ्गितवामाङ्गं भक्तानामभयप्रदम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ २॥
प्रह्लादवरदं श्रीशं दैतेश्वरविदारणम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ ३॥
स्मरणात्सर्वपापघ्नं कद्रुजं विषनाशनम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ ४॥
अन्त्रमालाधरं शङ्खचक्राब्जायुधधारिणम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ ५॥
सिंहनादेन महता दिग्दन्तिभयदायकम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ ६॥
कोटिसूर्यप्रतीकाशमभिचारिकनाशनम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ ७॥
वेदान्तवेद्यं यज्ञेशं ब्रह्मरुद्रादिसंस्तुतम् ।
श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॐ ॥ ८॥
इदं यो पठते नित्यं ऋणमोचकसंज्ञकम् ।
अनृणीजायते सद्यो धनं शीघ्रमवाप्नुयात् ॥ ९॥
॥ इति श्रीनृसिंहपुराणे ऋण मोचन स्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र के लाभ

  • श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र का पाठ करने से चमत्कारिक लाभ होते है
  • श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र के पाठ से किसी भी प्रकार का क़र्ज़ हो उस से मुक्ति मिल जाती है
  • इस पाठ को करने से धन संबंधी कोई परेशानी नहीं होती है
  • इस पाठ को करने से लक्ष्मी माता की अपार कृपा होती है
  • यह पाठ बहुत ही फलदायक है

श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र की विधि

  • श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र का पाठ ब्रम्मुहृत में करना शुभ माना जाता है
  • लक्ष्मी नारायण जी के साथ नरसिंह देवता जी की भी पूजा करनी चाहिए
  • इस स्तोत्र का पाठ रोज़ करना चाहिए
  • यह पाठ सच्चे मन से किया जाये तो हर मनोकामना पूर्ण होती है

1 thought on “श्री नरसिंह ऋणमोचन स्तोत्र || Shri Narasimha Rin Mochan Stotra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *