Shubh Deepawali Aai Mangal Deep Jalao Lyrics || शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ लिरिक्स

0

आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी,
राम लखन सिया को संग लाई मंगल दीप जलाओ जी ।
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

नो दिन माता नवदुर्गा का पूजा भवन हुआ है,
दस्मे दिन श्री राम के द्वारा रावन हननं हुआ है ।
तीनो लोक में खुशिया छाई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

लंका से पुष्पक विमान में अवध को लौटे राम,
अनगिन दीपो की अगनी से सजा अयोध्या धाम ।
आनंद की सरता लेहराई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

माता का पूजन वंदन श्री राम का जय जय कारा,
जग का हर सुख यश भेवव देता हरता दुःख सारा ।
सब ने प्रेम से महिमा गाई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *