Shukriya Shukriya Maa Tera Shukriya Lyrics || शुक्रिया शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया लिरिक्स
जो भी मांगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
जो भी मांगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
मेरे दामन में, दुनिया का हर सुख दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया।।
जब से पूजा तुझे जिंदगी खिल गई,
आरजू से ज्यादा खुशी मिल गई,
आरजू से ज्यादा खुशी मिल गई,
मुझको ममता के दीपक से,
मुझको ममता के दीपक से रोशन किया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया।
माँ के चरणों में जिसका भी सर झुक गया,
वो ही जन्नत के दौरे पे सचमुच गया,
वो ही जन्नत के दौरे पे सचमुच गया,
मैने जीवन ये मॉ को, समर्पित किया
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया।।
रिश्ते नातो ने जब भी नकारा मुझे,
तब माँ ने दिया है सहारा मुझे,
तब माँ ने दिया है सहारा मुझे,
मन के उजड़े चमन में,
मन के उजड़े चमन में अमन भर दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया।।
जो भी मांगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
जो भी मांगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
मेरे दामन में , दुनिया का हर सुख दिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया-शुक्रिया, माँ तेरा शुक्रिया।।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!