Skanda Puran pdf download in hindi || स्कन्द पुराण पीडीएफ डाउनलोड हिंदी में

0

समस्त विश्वका उपकार करने में ही जो निरन्तर कुशलताका परिचय देते हैं, दूसरोंकी भलाई- । को अपनी ही भलाई मानते हैं, शत्रुका भी पराभव देखकर उनके प्रति दयासे द्रवीभूत हो जाते हैं। तथा जिनके चित्तमें सबका कल्याण बसा रहता है, वे ही वैष्णवके नामसे प्रसिद्ध हैं। जिनकी । पत्थर, परधन और मिट्टीके ढेलेमें, परायी स्त्री और कूटशाल्मली नामक नरकमें, मित्र, शत्रु, भाई तथा ! बन्धुवर्गम समान बुद्धि है, वे ही निश्चितरूपसे वैष्णवके नामसे प्रसिद्ध हैं । जो दूसरेंकी गुगराशिसे प्रसन्न होते और पराये दोषको ढकनेका प्रयत्न करते हैं, परिणाममें सबको सुख देते हैं, भगवान्में । सदा मन लगाये रहते तथा प्रिय वचन बोलते हैं, वे ही वैष्णवके नामले प्रसिद्ध हैं। जो भगवान् । श्रीकृष्णके पापहारी शुभ नामसम्बन्धी मधुर पदोंका जाप करते और जय-जयकी घोषणाके साथ । भगवन्नामोंका कीर्तन करते हैं, वे अकिञ्चन महात्मा वैष्णवके रूपमें प्रसिद्ध हैं। जिनका चित । श्रीहरिके चरणारविन्दोंमें निरन्तर लगा रहता है, जो प्रेमाधिक्यके कारण जडबुद्धि-सदृश बने रहते हैं, सुख और दुःख दोनों ही जिनके लिये समान है, जो भगवानको पूजा दक्ष हैं तथा अपने मन और विनययुक्त वागीको भगवान्की सेवामें समर्पित कर चुके हैं, वे ही वैष्णवके नामसे प्रसिद्ध हैं।मद और अभिमानके गल जानेके कारण जिनका अन्तःकरण अत्यन्त शुद्ध हो गया है, अहारके समूल नाशसे जो परम शान्त-क्षोभरहित हो गये हैं तथा देवताओंके विश्वसनीय बन्धु भगवान् श्रीनृसिंहजीकी आराधना करके जोशोकरहित हो गये हैं, ऐसे वैष्णव निश्चय ही उच्च पदको प्राप्त होते हैं।’

In order to suit all the world, the constant skill introduces, the good of others. Treat their own wellness, Shatruka also looked at the defeat by seeing him. And whose heart is welfare, they are famous as Vaishnavke. Whose In the hell, friend, enemy, brother and in a hell, named stones, pearls and dreads. Bandhavargam is the same intellect, he is definitely famous as Vaishnavke. Those who are pleased with others and try to cover the faults, the results give everyone pleasure, Lesbians. Always keep looking and dear words, they are famous in Vaishnava.

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *