स्वर्ग से सुंदर / Swarg Se Sunder Bhawan Hai Maa Ka Lyrics – Sonu Nigam

1

शेरोवाली के दरबार चलें
मांगने सच्चा प्यार चलें
माँ हर चिंता हर लेगी
सबकी झोली भर देगी
आज बुलाया है उसने
खेल रचाया है उसने
रस्ते में रुक जाना ना
उसका नाम भुलाना ना
भाव माँ सबके देखेगी
सबकी श्रद्धा परखेगी

स्वर्ग से सुंदर भवन है माँ का
वैष्णो ज्योतावाली
सब जग की माँ ज्योत बनी है
घर घर की दीवाली

चलो चलिये मिलके सब चलिये
चलो चलिये मिलके सब चले
मैया के दरबार चले
मैया के दरबार चले, चलो चलिये

जहाँ मन की मुरादे हो पूरी
कोई रहे ना उमीदे अधूरे
मैया का तुमे प्यार मिले
मैया का तुमे प्यार मिले, चलो चलिये

मैया की शरण जो आये
मैया मैया बोलो हो जय माता बोलो
मन इच्छा फल वो पाए
मैया मैया बोलो हो जय माता बोलो

मैया की शरण जो आये
मन इच्छा फल वो पाए
चरणों में शीश निभा कर
माता के दर्शन पाए
चरणों में शीश निभा कर
माता के दर्शन पाए

ओ सारी दुनिया में मैया के जैसा
ओ सारी दुनिया में मैया के जैसा
कही ना हमे प्यार मिले
कही ना हमे प्यार मिले, चलो चलिये

हो चलो चलिये मिलके सब चलिये
चलो चलिये मिलके सब चले
मैया के दरबार चले
मैया के दरबार चले, चलो चलिये

साँचा दरबार शेरावाली का
ऊँचा दरबार शेरावाली का
साँचा दरबार शेरावाली का
ऊँचा दरबार शेरावाली का

जय माता की बोलो सारे
ऊँचे पर्वत चढ़ जाओ प्यारे
जय माता की बोलो सारे
ऊँचे पर्वत चढ़ जाओ प्यारे

आशा की झोली भर कर
मैया मैया बोलो हो जय माता बोलो
सब लौट के घर जब आये
मैया मैया बोलो हो जय माता बोलो

आशा की झोली भर कर
सब लौट के घर जब आयें
खुशियाँ घर घर में सजाये
जय माता की सब गायें
खुशियाँ घर घर में सजाये
जय माता की सब गायें

ओ सारी दुनिया में मैया के जैसा
ओ सारी दुनिया में मैया के जैसा
सजा है दरबार कहाँ
सजा है दरबार कहाँ, चलो चलिये

हो चलो चलिये मिलके सब चलिये
हो चलो चलिये मिलके सब चले
मैया के दरबार चले
मैया के दरबार चले, चलो चलिये

जहाँ मन की मुरादे हो पूरी
कोई रहे ना उमीदे अधूरे
मैया का तुमे प्यार मिले
मैया का तुमे प्यार मिले, चलो चलिये

चलो चलिये मिलके सब चलिये
हो चलो चलिये मिलके सब चले
मैया के दरबार चले
मैया के दरबार चले, चलो चलिये

चलो चलिये मिलके सब चलिये
हो चलो चलिये मिलके सब चले
मैया के दरबार चले
मैया के दरबार चले, चलो चलिये

1 thought on “स्वर्ग से सुंदर / Swarg Se Sunder Bhawan Hai Maa Ka Lyrics – Sonu Nigam

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *