Tere Bagair Sawariya Lyrics | तेरे बगैर सवारियाँ लिरिक्स

तेरे बगैर साँवरिया, जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो, तो कोई बात बने।।

ना जाने कौन सी, बाँकी अदा तुम्हारी है,
हजारो लाखों मीटें हैं, ये ऐसी प्यारी है,
कभी हमे भी मिटाओं, तो कोई बात बनें।
तेरे बगैर साँवरिया, जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो, तो कोई बात बने।।

जहाँ श्री राधा जू सँग में, रमण करो प्यारे,
वो जमना जी का किनारा, वो कुञ्ज है प्यारे,
वही पे हम को बसा लो, तो कोई बात बनें।
तेरे बगैर सांवरिया, जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो, तो कोई बात बने।।

ये आठों याम की सेवा, करुँ तिहारी में,
कहे गोविन्द में गाउँ, तुम्हे रिझाने को,
तुम भी साथ में गाओं, तो कोई बात बनें।
तेरे बगैर साँवरिया, जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो, तो कोई बात बने।।

Leave a Reply