Ye Diwana Ram Ka Ye Diwana Lyrics || ये दीवाना राम का ये दीवाना लिरिक्स
वीर बलवान का मेरे हनुमान का ,
रुतबा निराला है ।
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये ,
जपता रहे राम का नाम ।।
ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।
सेवक प्यारा बजरंग बाला ,
राम के धुन में रहमत वाला ।
भक्त शिरोमणि शिव अवतारी ,
दातारी माँ अंजनी लाला ।।
बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाए,
देता सुख चैन ये राम ।
ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।
राम सिया को दिल में बसाया,
चिर के सीना दरश कराया ।
चाहत की परिभाषा इसने ,
बिच सभा में ही सीखलाया ।।
रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त ,
तुझे ना दूजा काम ।
ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।
बल बुद्दी दातार है बाला,
मारुती नंदन बडा दिल वाला ।
संकट मोचन मंगलकारी ,
संतो का है रख्वाला ।।
ध्यान लगाये ओर बाला को मनाये ,
मै करू तुजे प्रणाम ।
ये दीवान राम का ये दीवान ।।
वीर बलवान का मेरे हनुमान का ,
रुतबा निराला है ।
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये ,
जपता रहे राम का नाम ।।
ये दीवाना राम का ये दीवाना ।।