Phir Se Saja Do Duniya Sari Lyrics || फिर से सजा दो दुनिया सारी लिरिक्स

0

गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
विपदा है भारी बस तुझसे हारी
बीच भवर में अटकी नैया हमारी
फिर से वही सवेरा ला दो

सब मंगल मये फिर करवा दो
सब करते अर्ज तुम्हारी,
तुझपे टिकी है दुनिया सारी
तेरी किरपा ही है सुखकारी

ओ गणपति भप्पा,
अर्जी सुनी होगी हमारी
ओ विगनो के हरता
फिर से सजा दो दुनिया सारी

गणपति भप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया

बाप्पा जैसे आते थे वैसे ही आना
भगतो के सारे कष्ट मिटाना
जो भी हुई गलती दुनिया से
बाप्पा उन्हें क्षमा कर जाना

निभाई हमेशा तूने यारी
तेरी किरपा ही है सुख कारी
ओ गणपति भप्पा
अर्जी सुनी होगी हमारी

ओ विगनो के हरता
फिर से सजा दो दुनिया सारी

गणपति भप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *