भागे लेकर बल्ला – रामानुज त्रिपाठी

चूहे राज क्रिकेट टीम के
चुने गए कप्तान
अपनी बल्लेबाजी का था
उनको बहुत गुमान

पैड बांध दस्ताना पहने
हेलमैट एक लगाए
टास जीत कर खुद ही
पहले बैटिंग करने आए

उधर दूसरी क्रिकेट टीम का
बंदर था कप्तान
उसे क्रिकेट के दाँव पेंच की
थी पूरी पहचान

पहला ही ओवर बंदर ने
बिल्ली से फिंकवाया
चूहे को आउट करने का
नया ढंग अपनाया

चली गेंद लेकर जब बिल्ली
कांपे डर के मारे
क्रीज छोड़ कर दूर हो गए
धीरे से बेचारे

चली गेंद स्टम्प उड़ गए
मचा जोर से हल्ला
आउट होकर चूहे राज
भागे लेकर बल्ला

Leave a Reply