O Shyam Ji Mohe Rang Dina Lyrics || ओ श्याम जी मोहे रंग दीना लिरिक्स

0

ओ श्याम जी मोहे रंग दीना,
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना ।
देखूं जिधर कन्हाई,
तू ही तू दे दिखाई ।।

ऐसा जादू कर दीना,
मोहे रंग दीना, मोहे रंग दीना ।
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना,
ओ श्याम जी मोहे रंग दीना ।।

जब से ओढ़ी श्याम चदरिया,
बन बन डोलूं बनके बावरिया ।
चढ़ी प्रेम की सूली,
दुनिया को मैं भूली ।।

छलिये को भूल सकी ना,
मोहे रंग दीना मोहे रंग दीना ।
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना,
ओ श्याम जी मोहे रंग दीना ।।

भूल गई मैं हसना रोना,
जबसे मिला मुझे श्याम सलोना ।
रंग डाला जीवन को,
मेरे फूल से मन को ।।

अपने वश में कर लीना,
मोहे रंग दीना मोहे रंग दीना ।
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना,
ओ श्याम जी मोहे रंग दीना ।।

आँख खुली और टूटा सपना,
समझ गई मैं तू ही है अपना ।
दो दिन का है मेला,
झूठा जगत का झमेला ।।

बेधड़क है कुछ भी कही ना,
मोहे रंग दीना मोहे रंग दीना ।
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना,
ओ श्याम जी मोहे रंग दीना ।।

ओ श्याम जी मोहे रंग दीना,
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना ।
देखूं जिधर कन्हाई,
तू ही तू दे दिखाई ।।

ऐसा जादू कर दीना,
मोहे रंग दीना मोहे रंग दीना ।
अपने ही रंग में मोहे रंग दीना,
ओ श्याम जी मोहे रंग दीना ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *