Mera Khatu Wala Aisa Lakhdatar Hai Lyrics || मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है लिरिक्स

0

मेरा खाटू वाला ऐसा लखदातार है
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है
मेरे श्याम ने मुझपर
किया बड़ा उपकार है
मेरा प्यार है वो दिलदार है
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है

हारे के सहारे तुमने,
हर हारे को है जिताया,
कभी मुश्किल घड़ी भी आई,
तूने अपना फर्ज निभाया,
तेरे दर पे नहीं है होती,
किसी की हार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है….

किया ऐसा करिश्मा बाबा,
जिसको भक्तों ने माना,
दी ऐसी प्रीत जहाँ को,
सारे जग ने जिसको जाना,
श्याम श्याम ही करता है,
ये संसार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है…..

जो द्वारे तेरे आता,
वो तेरा ही हो जाता,
जो खाली झोली लाता,
वो झोली भर ले जाता,
कृपा से तेरी ‘मधु’ का खुश,
परिवार है,
मेरा प्यार है वो दिलदार है,
मेरा खाटु वाला ऐसा लखदातार है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *