Dil Galti Kar Betha Hai Lyrics | दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स
दिल गलती कर बेठा है गलती कर बेठा है दिल,
श्याम तेरे बिन रहना तेरे बिन रहना मुश्किल,
दिल गलती कर बेठा है गलती कर बेठा है दिल।
नैना तुमसे लड गे मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया।।
मेरी सुध बुध विसरा के मेरे दिल को रोग लगा के,
जाने अब कहा छिपा है कन्हैया नैन लड़ा के।
समजे न दिल पागल मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हियाँ बोल कन्हियाँ अब कुछ तो बोल कन्हियाँ।।
नैनो से नैन मिलाओ अब हम को दर्श दिखाओ,
दीवाने हम तेरे बाबा हम को न यु तरसाओ।
तेरे दर्शन बिन मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया।।
हम हार गए तुम जीते तुम जीत गए हम हारे,
अब तुम को आना होगा तुम हो हारे के सहारे।
अगर तू न आया मेरे श्याम हमारा तब क्या होगा,
बोल कन्हैया बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया।।