Nikunj Me Biraje Ghanshyam Radhe Radhe Lyrics | कुंज में बिराजै घनश्याम राधे राधे लिरिक्स

0

कुंज में बिराजै घनश्याम राधे-राधे ।
श्याम-राधे-राधे घनश्याम राधे-राधे ।।

कुंज में बिराजै घनश्याम राधे-राधे ।।

उनकी रहमत का झूमर सजा है,
मुरली वाले की महफिल सजी है ।
मुझको महसूस यह हो रहा है,
तेरी महफिल में करुणा भरी है।।

कुंज में बिराजै घनश्याम राधे-राधे ।।

तेरे दर से खाली मैं न जाऊँ,
बात आकर यहाँ पर अड़ी है ।
तुझको अपना समझकर मैं आयी,
मांगने को तो दुनिया पड़ी है ।।

कुंज में बिराजै घनश्याम राधे-राधे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *