Aaj Ganpati Aaye Hai Lyrics || आज गणपति आए हैं भजन लिरिक्स

0

माता गोरा का लल्ला,
शिव जी का है ये दुलारा ।
मूषा है जिनकी सवारी,
देवों में हैं सब से निराला ।।

के भक्तों झूमो नाँचों गाओ ।
आज गणपति आए हैं ।।

लम्बी लम्बी सूंड है जिनकी,
चौड़े चौड़े कान हो ।
सब से पहले होती पूजा,
देवों के सरताज हो ।।

मोदक के भोग लगाओ,
मेरे गणपति को मनाओं ।
की होगा सब का बेड़ा पार,
आज गणपति आए हैं ।।

के भक्तों झूमो नाँचों गाओ ।
आज गणपति आए हैं ।।

रिद्धि सिद्धि के हैं ये स्वामी,
लम्बोदर है नाम हो ।
तीन लोक में इनकी महिमा,
बुद्धि के भण्डार हो ।।

सच्चे मन से जो आये,
मन माँगे मुरादे पाए ।
के देते खुशियाँ अपरम्पार,
आज गणपति आए हैं ।।

के भक्तों झूमो नाँचों गाओ ।
आज गणपति आए हैं ।।

गली गली और गाओ शहर में,
गूंजे जय जय कार हो ।
चूहा पे बेठ के आये गजानन,
माँ गोरा के लाल हो ।।

अंजलि और अम्बे आये,
गणपति जी के गुण गाये,
आज गणपति आए हैं ।।

के भक्तों झूमो नाँचों गाओ ।
आज गणपति आए हैं ।।

माता गोरा का लल्ला,
शिव जी का है ये दुलारा ।
मूषा है जिनकी सवारी,
देवों में हैं सब से निराला ।।

के भक्तों झूमो नाँचों गाओ ।
आज गणपति आए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *