Aaye Tumhre Dwar He Ganaraja Lyrics || आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा लिरिक्स

0

आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा
राजा राजा राजा राजा
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा

मां गौरा के आंखो के तारे
सब के बिगड़े काज सवारे
सदियों से तेरी चली हुकूमत
गिरी नहीं सरकार

आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा

करते तुम मूसा पे सवारी
तुम्हरी लीला सबसे न्यारी
देने वाले तुम हो दाता
नैया लगा दो पार

आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा

तुम्हारे द्वारे आए सवाली
भर दो भगवन झोली खाली
तीन लोक के तुम हो स्वामी
देवों के सरदार

आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *