Azadi Divas Hai Aaya Lyrics || आजादी दिवस है आया लिरिक्स

0

आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया,
भारत वासी हर्षाया, हर दिल में यह दिन भाया ।
आओ आओ सब मिल, बोलो जय जय हिन्द,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।।

भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

आजाद भगत सिंह राजगुरु, वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायु सेना का, सच्चे मन गुणगान करो ।
आजाद भगत सिंह राजगुरु, वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायु सेना का, सच्चे मन गुणगान करो ।।

यह है आन हमारी, यह है शान हमारी,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

वन्दे मातरम् सब बोलो, जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो, अब थे बहिष्कार करो ।
वन्दे मातरम् सब बोलो, जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो, अब थे बहिष्कार करो ।।

विदेशी भगावो, स्वदेशी अपनाओ,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

भारत देश को फिर से अब, विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को, एक ओर अनेक रहना है ।
भारत देश को फिर से अब, विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को, एक ओर अनेक रहना है ।।

दुश्मन को झुकावो, सदा शिश उठावो,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

‘लखन चौधरी’ गर्व करे, अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है, गीत राष्ट्र के नाम पे ।
‘लखन चौधरी’ गर्व करे, अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है, गीत राष्ट्र के नाम पे ।।

अब सब मिल गाओ, आगे बढते जाओ,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *