Fagun Mele Me Dhum Machayenge Lyrics || फागुन मेले में धूम मचाएगे लिरिक्स

0

हाथो में लेकर निशान बाबा हम तो खाटू धाम दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे,
हाथो में लेकर निशान बाबा हम तो खाटू धाम

रथ में बैठे बाबा प्यारे साथ में होंगे भगत तुम्हारे,
नित नया शिंगार करेगे,
हम तो तेरे साथ चलेगे,
बाबा थाम ले मेरा हाथ हम को ले चल साथ दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे

इतनी किरपा बाबा रखना सबकी यात्रा मंगल करना,
थके न तेरा कोई प्रेमी इतनी शक्ति देनी होगी,
हम को देदो ये वरदान जीवन हो जाए तेरे नाम दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे

कीर्तन तेरा करके आये नाचते गाते तुम्हे मनाये,
पग पग तेरा नाम जपे हम जय श्री श्याम केहते जाए,
जब हम पोंचे तोरण द्वार तेरी किरपा हो भरमार दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे

गजिंदर तेरी सेवा करता रात और दिन ये नाम है जपता,
तेरी दया से सब कुछ पाया तूने माला माल बनाया,
हम को पूरा है विश्वाश किरपा होगी दिन और रात दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *