हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता लिरिक्स – Hamare Sath Hai Shri Ram To Kis Baat Ki Chinta Lyrics

0

हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

मेरे श्री राम के दर पे सवर जाती है तकदीरे
प्रभु का नाम लेते ही बदल जाती है तासीरे
मेरे श्री राम रखते है हर एक के काम कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता

लगन श्री राम कि लागी नहीं है जग से मोह माया
मेरे संग संग रहती है मेरे श्री राम कि छाया
श्री राम में है आठो याम तो किस बात कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता

जपले नाम तु श्री राम का बन राम दीवाना
रमा श्री राम धुनी के बन श्री राम मस्ताना
प्रभु करते जगत उद्धार तो किस बात कि चिंता
हमारे साथ है श्री राम तो किस बात की चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *