जब तक सांसे चलेगी हिन्दू जगाता रहूँगा लिरिक्स – Jab Tak Sanse Chalegi Hindu Jagata Rahunga Lyrics

0

कारा गृह में जो पैदा हुआ
कारा गृह में ही बैठा है क्यू
हम है संतान श्री कृष्ण कि
फिर भी हिन्दू मौन है क्यु

जब तक सांसे चलेगी
हिन्दू जगाता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी…

कितने ही जालिमो ने सदा
मंदिर तोड़े हमारे भला
कितने ही सालो तक देख लो
तम्बू में थे वो राम लला
जब तक हिम्मत रहेगी
भगवा लहराता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी…

कारा गृह में जो पैदा हुआ
कारा गृह में ही बैठा है क्यू
हम है संतान श्री कृष्ण कि
फिर भी हिन्दू मौन है क्यु
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी…

मेरा तो कहने का फर्ज था
मै भी कहके चला जाऊंगा
हिन्दू जगाने को आया यहाँ
हिन्दू जगाके चला जाऊंगा
जब तक सीने में जान
भगवा लहराता रहूँगा
सेवा मुझे दी राम ने
सेवा मै करूँगा
जब तक सांसे चलेगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *