Kanhaiya Meri Jaan Ja Rahi Lyrics | कन्हैया मेरी जान जा रही लिरिक्स

0

जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन,
जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन ।
कन्हैया मेरी जान जा रही,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

अब तो बस में नहीं है ये मेरा मन,
अब तो बस में नहीं है मेरा मन ।
कन्हैया मेरी जान जा रही,
जबसे देखि ओ
जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन ।
कन्हैया मेरी जान जा रही,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

ज़ालिम नजरो का छाया ये सुरूर है,
हम है आशिक़ हमारा क्या कुसूर है ।
ज़ालिम नजरो का छाया ये सुरूर है,
हम है आशिक़ हमारा क्या कुसूर है ।
तेज चलने लगी है दिल की धड़कन,
तेज चलने लगी है दिल की धड़कन ।।
कन्हैया मेरी जान जा रही

अश्क़ बेहने दो इनको नहीं पोछना,
प्रेम असुअन की धारा तुम ना रोकना ।
हो अश्क़ बेहने दो इनको नहीं पोछना,
प्रेम असुअन की धारा तुम ना रोकना ।
नैना बरसे आया हो जैसे सावन,
नैना बरसे आया हो जैसे सावन ।।
।। कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

अब तो बस में नहीं है ये मेरा मन,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।
जबसे देखि तुम्हारी बाके चितवन,
कन्हैया मेरी जान जा रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *