Kripa Karo Prabhu Ram Bhakt Par Bhajan Lyrics || कृपा करो प्रभु राम भक्त पर भजन लिरिक्स
कृपा करो प्रभु राम भक्त पर कृपा करो,
निस दिन सुबहो शाम भक्त पर कृपा करो ।
कृपा करो कृपा करो, कृपा करो प्रभु राम,
अन्तिम एक सहारा तेरा है रघुवर ।।
तुम बिन कौन हमारा अपना है रघुवर,
अन्तिम एक सहारा तेरा है रघुवर ।
तुम बिन कौन हमारा अपना है रघुवर
दुख भंजन सुख धाम दुख भंजन सुख धाम ।।
निस दिन सुबहो शाम भक्त पर कृपा करो ।
कृपा करो कृपा करो कृपा करो प्रभु राम ।।
शबरी केवट जैसे लाखों तार दिये,
भव सागर से तुमने भगवन पार किये ।
शबरी केवट जैसे लाखों तार दिये
भव सागर से तुमने भगवन पार किये ।।
हितकारी तेरो नाम हितकारी तेरो नाम,
भक्त पर कृपा करो निस दिन सुबहो शाम ।
भक्त पर कृपा करो ।।
निस दिन सुबहो शाम भक्त पर कृपा करो ।
कृपा करो कृपा करो कृपा करो प्रभु राम ।।
तुम बिन मन भटका भटका है कुछ ऐसे,
बिन माझी के नाँव हो सागर में जैसे ।
तुम बिन मन भटका भटका है कुछ ऐसे
बिन माझी के नाँव हो सागर में जैसे ।।
बाँह पकड़ लो थाम बाँह पकड़ लो थाम ।
भक्त पर कृपा करो निस दिन सुबहो शाम ।।