Matru mandir ka samrpit dip me | मात चरणों में समर्पित शक्ति | aradhna sangh geet

0

आराधना आराधना आराधना।

मात चरणों में समर्पित शक्ति संकुल अर्चना। ।

आराधना आराधना आराधना।

पुण्य सलिल सरित पूजित सुरभि रज से देह निर्मित।

मलय शीतल वायु सेवित तेज की ध्रुव साधना। ।

आराधना आराधना आराधना।

मनु भरत से आज तक के अग्नि पुरखों के ह्रदय के।

रक्त शुचि स्वेद कण से सद्य संचित प्रेरणा। ।

आराधना आराधना आराधना।

कर्म में रत कामना हो ध्यैय भक्ति भावना हो।

मरण जीवन हो निरंतर जननी तव पद प्रार्थना। ।

आराधना आराधना आराधना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *