Mera Hath Sanvare Nahi Chodana Lyrics | मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना भजन लिरिक्स

0

मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी किरपा है मुझपे कन्हैया,
जन्मो जन्मो तलक ना भुलाऊ तुम्हे,
ऐसा वर दो ओ बंशी बजैया,
बंशी बजैया,
प्यार प्रेम की ये डोर नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।

आखिरी साँस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
आखिरी साँस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
भूल से भी कोई भूल हमसे जो हो,
माफ़ कर देना भगवन हमारे,
भगवन हमारे,
प्रीत के धागे हमसे नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।

मेरे दिल की ख़ुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू मै देखूँ जहा रे,
मेरे दिल की ख़ुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू मै देखूँ जहा रे,
लहरी गुणगान तू मेरी आराधना,
तुझको मैं छोड़ जाऊँ कहाँ रे,
जाऊँ कहाँ रे,
चाहे जो भी हो ये रिश्ता नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।

मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *