मेरे राजा मेरे राम मेरा देश मेरी जान लिरिक्स – Mere Raja Mere Ram Mera Desh Meri Jaan Lyrics

0

जय श्री राम बोलो
जय श्री राम

मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान

गीता से है ज्ञान मिला
रामायण से राम
भाग्य से हिन्दू धर्म मिला
भाग्य से भारत माँ
संत सनातन धर्म का झंडा
लहराएगा सुबह श्याम
जय श्री राम जय श्री राम

मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान

कण कण कंकड़ शिव बसे है
हर धरनी है गंग समान
हर बच्ची यहाँ राधा है
हर बच्चा कृष्ण समान
संत सनातन धर्म का झंडा
लहराएगा सुबह श्याम
जय श्री राम जय श्री राम

मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान

रोम रोम में राम है बसते
रक्षा करते वीर हनुमान
वृन्दावन क्या मथुरा यंहा
हर कोई लेता राधा नाम
संत सनातन धर्म का झंडा
लहराएगा सुबह श्याम
जय श्री राम जय श्री राम

मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *