Mere Shyam Khatuwale Lyrics || मेरे श्याम खाटूवाले लिरिक्स
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले ।।
ओ दुनिया के रखवाले,
मेरी नैया तेरे हवाले,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मझधार मे फंसी बचा ले ।।
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले ।।
माता अहिलावती के प्यारे,
तुम हर हारे के सहारे,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
महावरदानी कहलाते ।।
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले ।।
तुम तीन बाण के धारी,
तुम लीले के असवारी,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
तु पल मे विपदा टाले ।।
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले ।।
जो दर पर तेरे आया,
तूने खाली नही लौटाया,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
‘बिट्टु’ को शरण लगा ले ।।
मेरे श्याम खाटुवाले,
मेरे श्याम खाटुवाले ।।