मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे राम आएँगे लिरिक्स – Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Jag Jayenge Ram Ayenge Lyrics
मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे,
राम आएँगे
राम आएँगे आएँगे राम आएँगे
मेरी कुटिया के भाग आज जाग जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी,
दिया जलाके दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के पाप सब कट जाएंगे
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग आज जग जाएंगे,
राम आएँगे ॥
राम जी झुलेंगे तो झूलना मैं झुलाऊँगी
मीठे मीठे गीत गाके सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जाएंगे
राम आएँगे
मैं रुचि रूचि भोग लगाउंगी,
मिठे मिठे बेर प्रभु को खिलाउंगी
गुरु कृपा से ही भाग मेरे खुल जाएंगे
राम आएंगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे
राम आएंगे
राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे ॥
मेरी झोपडी के भागआज जाग जाएंगे,
राम आएँगे