मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है लिरिक्स – Mujhe Pal Pal Har Pal Yaad Prabhu Ki Aati Hai Lyrics
प्रभु राम का मै हु दीवाना मेरी भक्ति को प्रभु ने जाना
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है
प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है
कैसे मै जाऊं लंका प्रभु विनती मै करता हु
कैसी है वहा मेरी मैया मै फरियाद करता हु
मै सागर को पार करूँगा लंका का नाश करूँगा
मुझे कोई रोक ना पाए मै राम का नाम जपूंगा
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है
प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है
प्रभु राम की आज्ञा पाकर मै गदगद हो जाऊ
ऐसा लगता मेरे मन को प्रभु के ध्यान में खो जाऊ
मैंने राम का देखा सपना कोई उनके सिवा ना अपना
मेरा मन कही ना लागे प्रभु भक्ति से किस्मत जागे
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है
प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है